Recipe: Tasty हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi)

Delicious, fresh and tasty.

हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi).

हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi) You can cook हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi) using 13 ingredients and 4 steps. Here is how you achieve it.

Ingredients of हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi)

  1. You need 4 कप of हरी चौलाई के पत्ते (कटे हुए).
  2. You need 1 कप of धुली हरी मुंग.
  3. It's 1 बड़ा चम्मच of प्याज़.
  4. You need 1 बड़ा चम्मच of टमाटर.
  5. It's 1 छोटा चम्मच of लहसुन.
  6. Prepare 1 छोटा चम्मच of अदरक.
  7. Prepare 1 छोटा चम्मच of जीरा.
  8. You need 1/2 छोटा चम्मच of हल्दी.
  9. Prepare 1 चुटकी of हींग.
  10. You need 1 of हरी मिर्च.
  11. It's 1 of छोटे चम्मच तेल.
  12. Prepare 1/2 छोटा चम्मच of नमक.
  13. Prepare of जरुरत अनुसार पानी.

हरी मुंगी के साथ चौलाई (Hari Moong k sath Cholai recipe in Hindi) step by step

  1. कुकर में तेल गरम करें और उसमे जीरा डालें Ι.
  2. फिर आंच कम करके उसमे हींग, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और कटा हुआ प्याज़, लहसुन, और अदरक डालकर 4 मिनट तक पकाएं Ι.
  3. अब इसमें हरी मुंग, कटे हुए चौलाई के पत्ते, तीन कप पानी प्रेशर कुकर में डालकर 4 सीटी आने तक पकाएं. प्रेशर कुकर को खोलने से पहले ठंडा होने दें Ι.
  4. ठंडा होने पर इसमें निम्बू का रस मिला लें और रोटी या चावल के साथ परोसें ।.